Skip Navigation LinksHome > Highlight at IVRI

Highlight at IVRI

../Imgshow/Convocation_11_30625.jpg
30 June 2025

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), इज्जतनगर बरेली में 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की मुख्य अतिथि भारत की राष्ट्रपति, माननीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी थी, इस दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल, कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, राज्यपाल झारखंड माननीय श्री संतोष गंगवार जी, भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याणराज्य मंत्री, माननीय श्री भागीरथ चौधरी जी, सचिव,कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग एवं महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, डॉ. मांगी लाल जाट, उप महानिदेशक (पशु विज्ञान) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के डॉ राघवेन्द्र भट्टा; निदेशक एवं कुलपति, भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, डॉ. त्रिवेणी दत्त, संस्थान के पूर्व निदेशकगण, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रबन्धन मंडल एवं शैक्षणिक परिषद के समस्त सम्माननीय सदस्यगण; विभिन्न संस्थानों के निदेशकगण, संयुक्त निदेशक गण, समस्त संकाय सदस्य, छात्र-छात्रांए एवं उनके अभिभावक गण सामिलित हुए।

../Imgshow/rac1532023_1.JPG
15 Mar 2023